Megamenu

  • नर्मदा नदी के तट के समीपस्थ क्षेत्र में वृक्षारोपण
1. उल्लेखनीय है कि पर्यावरणीय नियमों के प्रावधान के अनुसार उद्योगों/संस्थाओं से जनहित में स्ंवय के वित्तीय संस्थानों से यथोचित कार्यवाही सीमित पर करने की अपील की गई है। नर्मदा नदी के पर्यावरणीय संरक्षण की दृष्टि से नदी के उदगम स्थल अमरकटंक से लेकर झावुआ जिला धार तक नदी तट के समीपस्थ क्षेत्र में वृक्षारोपण तौर हेतु मध्यप्रदेष में स्थित औद्योगिक इकाईयों से सहयोग की अपील म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किये जाने के फलस्वरुप जिन उद्योगो द्वारा वृक्षारोपण करने हेतु सहमति दी गई है, उनका विवरण निम्नानुसार है।
उद्योगों की सूची -:
2. म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेष में प्रवाहित होने वाली नर्मदा नदी के तट के समीपस्थ क्षेत्र में वृक्षारोपण करने हेतु उपयुक्त भूमि की उपल्बधता हेतु संबंधित कलेक्टर से अनुरोध कर भूमि चिंहित करने की कार्यवाही की गई है।
3. वर्तमान में वृक्षारोपण की अद्यतन स्थिति निम्नानुसार हैः-
- कलेक्टर मण्डला एवं कलेक्टर होषंगाबाद द्वारा उनके जिले में नर्मदा किनारे दोनों तटों पर औद्योगिक सहयोग से वृक्षारोपण कराये जाने संबंधी बोर्ड के प्रयासों को गति देने नर्मदा के केचमेंट मे आने जिला कलेक्टरों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु माननीय मंत्री नगरीय विकास एवं पर्यावरण तथा प्रमुख सचिव, नगरीय विकास द्वारा निर्देष दिये गये है।
- षहडोल में जिला कलेक्टर द्वारा 30 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है, जिसमें एसईसीएल द्वारा 70 हजार वृक्ष, एवं मेंसर्स रिलायन्स कम्पनी द्वारा 5 हजार वृक्षों का रोपण किया गया है।
- जबलपुर मे नर्मदा, परियट एवं हिरन नदी के किनारे लगभग 250 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है। भेड़ाघाट में 15 हजार वृक्षों का रोपण किया गया है व 20 हजार वृक्षों का रोपण मेंसर्स एसीसी, केमोर द्वारा किया जा रहा है।
- अलीराजपुर मे मैसर्स कृष्णा फास्केम द्वारा 5 हजार वृक्षों का रोपण किया गया है।
- मैसर्स सिक्योरिटी पेपर मिल होषंगाबाद द्वारा 70 हजार, मेंसर्स एचईजी लि0 मण्डीदीप द्वारा 10 हजार वृक्षों का रोपण नर्मदा किनारे होषंगाबाद में किया गया है। मैसर्स बर्द्धमान फ्रेब्रिक द्वारा 10 हजार वृक्ष रोपण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की गई है, मेंसर्स ट्राइडेंट लि., बुधनी द्वारा बुधनी में 5 हजार वृक्षों के रोपण हेतु कार्य किया जा रहा है।
- मैसर्स एनएचडीसी द्वारा वृक्षारोपण किया गया है।
- मालवा थर्मल पावर कारपोरेषन द्वारा नर्मदा किनारे वृक्षों का रोपण किया गया है।